कल उत्तर बिहार में होगा सियासी रण, प्रियंका-अमित शाह चंपारण की धरती पर साधेंगे वोट बैंक...
कल उत्तर बिहार में होगा सियासी रण, प्रियंका-अमित शाह चंपारण की धरती पर साधेंगे वोट बैंक...

पटना: बिहार के सियासी मैदान में कल का दिन बेहद अहम् साबित होने वाला है और इसका कारण है, इलाका एक लेकिन देश की दो बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा। एक तरफ पूर्वी चंपारण में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि कही जाने वाली प्रियंका गांधी आधी आबादी के साथ संवाद करेंगी तो दूसरी तरफ पश्चिमी चंपारण में गृह मंत्री अमित शाह भी BJP कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और INDIA गठबंधन ने अपनी एड़ी चोटी एक कर रखी है। एक तरफ भाजपा बिहार के कमजोर इलाकों को चिह्नित कर अधिक मेहनत कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस बिहार में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए हर इलाके में खासा मेहनत कर रही है। तभी तो उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में प्रियंका गांधी आधी आबादी को कांग्रेस के साथ लाने के लिए संबोधित करेंगी तो दूसरी तरफ पश्चिमी चंपारण के जिला मुख्यालय बेतिया में अमित शाह। बता दें कि अमित शाह महज 10 दिनों के अंदर दूसरी बार दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुँच रहे हैं तो कांग्रेस की तरफ से भी दिग्गज नेताओं का बिहार दौरा अभी आम बात बन गया है।
कहा जा रहा है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही उत्तर बिहार की जमीन कुर्मी कोयरी वोट बैंक को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। प्रियंका गांधी शुक्रवार की दोपहर मोतिहारी में महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके हक की बात करेंगी और NDA सरकार पर हमले भी करेंगी तो दूसरी तरफ अमित शाह NDA सरकार के विकास कार्यों का आधार बना कर एक बार फिर से सत्ता में वापसी की कवायद करते हुए दिखेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रियंका गांधी अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुई बातों पर भी ध्यान आकर्षित करेंगी साथ ही महिलाओं को प्रलोभन भी देंगी। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अमित शाह अपने दौरे के दौरान शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह भी अपने दो दिवसीय दौरे पर कल बेतिया में लोगों संबोधित करेंगे तो दूसरी तरफ शनिवार को वैशाली में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें - ज्ञान भवन में मखाना महोत्सव -2025: संस्कृति और नवाचार का संगम, बिहार की संस्कृति से विश्व बाजार तक का सफर
बता दें कि इससे पहले 18 सितंबर को अमित शाह डेहरी और बेगूसराय में बैठक कर 20 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित कर चुके हैं। 27 सितंबर की बैठक में शेष तीन जोनों के जिलों के नेताओं को रणनीति से अवगत कराया जाएगा। जानकारों के अनुसार, अमित शाह की यह सक्रियता भाजपा की चुनावी तैयारी में गति लाने के उद्देश्य से है। राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुए पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को समय पर निर्देश दे रही है। इसके बाद वह अगले दिन 27 तारीख को समस्तीपुर के सरायरंजन में बीजेपी के क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे। ऐसे में दिलचस्प यह है कि एक ही दिन, एक ही क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा की बड़ी ताक़त आमने-सामने होंगी। 26 और 27 सितंबर को बिहार में सियासी पारा उफान पर रहने वाला है।
यह भी पढ़ें - CM ने भागलपुर को दी 300 करोड़ रूपये की सौगात, जीविका दीदियों और पेंशनधारियों से भी किया संवाद