शपथ ग्रहण को लेकर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, निकलना है पटना में तो अवश्य जान लें रूट प्लान...
शपथ ग्रहण को लेकर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, निकलना है पटना में तो अवश्य जान लें रूट प्लान...
पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ सैकड़ों की संख्या में VIP अतिथि शामिल होने पटना पहुंच रहे हैं। राजधानी पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजधानी पटना की पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।
इस गेट से गांधी मैदान में घुसेंगे आम आदमी
गांधी मैदान में आम आदमी को भी प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था की गई है। गांधी मैदान में आम लोगों को गेट नंबर 7, 8, 9 तथा 10 से दिया जायेगा जबकि 11 नंबर गेट से मीडिया को प्रवेश दी जाएगी। इसके साथ ही गांधी मैदान के आसपास कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहाँ लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
इन रूटों पर प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का आवागमन
गांधी मैदान में हाई प्रोफाइल जुटान की वजह से गांधी मैदान के आसपास कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पटना यातायात पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भट्टाचार्य चौराहा से उत्तरी गांधी मैदान, न्यू डाकबंगला चौराहा से एसपी वर्मा रोड, पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान, रामगुलाम चौक से पश्चिम जेपी गोलंबर की ओर, बुद्ध मार्ग से पूरब छज्जूबाग़ टीएन बनर्जी पथ, नवीन पुलिस केंद्र गेट नंबर 1 से बैंक रोड, ठाकुरबाड़ी मोड़/ बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर, IMA हॉल, होटल पनाश, ट्वीन टावर, मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर सभी ओर, अशोक राजपथ में जामुन गली मोड़ से पश्चिम कारगिल चौक की तरफ, बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।
पार्किंग की व्यवस्था
शपथ ग्रहण में शामिल होने आने वाले लोगों के लिए कृष्णाघाट से पुराने अशोक राजपथ (डबल डेकर ब्रिज/ PMCH से कारगिल चौक), जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से कंगन घाट, मौर्या लोक मल्टी लेवल पार्किंग, वीरचंद पटेल पथ का सर्विस लेन, बांस घाट वाला रोड, मिलर हाई स्कूल, पटना कॉलेज एवं पटना साइंस कॉलेज में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें - 'बिहार को सिर्फ बिहारी चलाएंगे', तेजस्वी का नारा संजय यादव का विरोध, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा और फूंका पुतला...