ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या बढ़ी : वाहन चालकों के पास न तो वैध ड्राइविंग लाइसेंस और न ही गाड़ी चलाने की निर्धारित उम्र...
गया जी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं विशेष कर रेलवे स्टेशन, गांधी मैदान, समीर तकिया, चाँद चौरा और बाईपास के आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Gaya Ji : बिहार के गया जी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं विशेष कर रेलवे स्टेशन, गांधी मैदान, समीर तकिया, चाँद चौरा और बाईपास के आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। सुबह से ही टोटो, टेंपो और ट्रैक्टर चालकों द्वारा अनियंत्रित तरीके से गाड़ी चलाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कई बार यह देखा गया है कि इन वाहनों के चालकों के पास न तो वैध ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न ही गाड़ी चलाने की निर्धारित उम्र पूरी होती है।
-भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग
इसके बावजूद वे सड़कों पर मनमानी तरीके से वाहन चलाते हैं, जिससे राहगीरों और यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही भी गंभीर चिंता का विषय है। कई ट्रैक्टर बालू, ईंट या छड़ लेकर इतनी तेज रफ्तार से चलते हैं कि किसी भी पल जानलेवा हादसा हो सकता है। आगामी पितृपक्ष मेला, जो 6 सितंबर से शुरू होने वाला है, को देखते हुए यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है क्योंकि इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक गया पहुंचते हैं।
इस संदर्भ में भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि सभी टोटो और टेंपो चालकों के लाइसेंस की सख्ती से जांच की जाए तथा बिना लाइसेंस और नाबालिग चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। वहीं, ट्रैक्टर चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी जाए कि यदि वे 20–30 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से वाहन चलाएंगे तो ट्रैक्टर जब्त कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि समय रहते कार्रवाई करने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा और आने वाले पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करने वालों महिलाएं पुरुषों बच्चों के लिए भी खतरा की घंटी हर समय बजते रहता है जिला प्रशासन से मांग करते हैं ऐसे लोगों को विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/47-battalion-crpf-ki-bhavya-tiranga-bike-rally-ka-aayojan-deshbhakti-geeton-ke-saath-goonja-shehar-529918