darsh news

विजयादशमी के दिन गांधी मैदान जाने वाले इन मार्गों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, पढ़ लें किधर से जाना होगा आसान

विजयादशमी के दिन गांधी मैदान जाने वाले इन मार्गों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, पढ़ लें किधर से जाना होगा आसान

Traffic will be restricted on these routes leading to Gandhi
विजयादशमी के दिन गांधी मैदान जाने वाले इन मार्गों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, पढ़ लें किधर से जाना हो- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में इस वर्ष भी रावण वध किया जायेगा। रावण वध के अवसर पर जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पटना यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। इस अवसर पर गांधी मैदान के आसपास कई सड़कों पर विजयादशमी के दिन यातायात अवरुद्ध किया जायेगा। मामले में पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि विजयादशमी के दिन गांधी मैदान में रावण वध में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए यातयात में बदलाव किया जायेगा। यह बदलाव दो अक्टूबर के सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

यह रहेगा व्यवस्था

1. भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा।

2. डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर (गांधी मैदान) तक का मार्ग मात्र विशिष्ट व्यक्तियों के जाने एवं वापस लौटने के लिए सुरक्षित रहेगा।

3. डाकबंगला चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर जाने दिया जायेगा।

4. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

5. जेपी गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा। किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में इस मार्ग से होकर तारा हॉस्पीटल अथवा पीएमसीएच व अन्य नजदीकी हॉस्पीटल पहुँचा जायेगा। इस मार्ग पर सामान्य आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

6. आयुक्त कार्यालय के सामने (जेपी गंगा पथ पर गोलम्बर) से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

7. रामगुलाम चौक से पश्चिम, जेपी गोलम्बर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

8. जेपी गोलम्बर से डाकबंगला चौराहा तक एवं डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलम्बर तक के मार्ग में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगा।

9. रामगुलाम चौक से पूरे एक्जीविशन रोड में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगा।

10. जिलाधिकारी आवास (चिल्ड्रेन पार्क) से पुलिस लाईन तिराहा तक के मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगा।

11. गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगा।

12. गांधी मैदान के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन ठेला/खोमचा आदि का प्रवेश वर्जित रहेगा।

13. ठाकुरबाड़ी मोड़ / बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

14. IMA हॉल/होटल पनास/ट्वीन टावर/मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर भी किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा।

15. अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम (कारगिल चौक) की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

16. बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाले रिक्शा/ठेला/टेम्पों एवं अन्य धीरे चलने वाले वाहनों को आयकर गोलम्बर से दाहिने वीरचन्द पटेल पथ में मोड़ दिया जायेगा।

17. बुद्धमार्ग में कोतवाली "टी" से पुलिस लाईन तिराहा तक पूरब (गांधी मैदान) की ओर जाने वाले सभी मार्ग वाहनों के आवागमन हेतु बन्द रहेंगे।

दिनांक 02.10.2025 को गांधी मैदान में आयोजित "रावणवध" के कार्यक्रम के अवसर पर 13:00 बजे से कार्यक्रम/भीड़ समाप्ति तक की अवधि के लिए सामान्य यातायात / आम वाहनों का वैकल्पिक मार्ग निम्न प्रकार होगा :-

1. जो वाहन पटना सिटी से अशोक राजपथ होकर गांधी मैदान/पटना जंक्शन की ओर आना चाहती है, वे गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ मछुआटोली से दिनकर गोलम्बर, नाला रोड, अप्सरा गोलम्बर, सीडीए बिल्डिंग से पटना जंक्शन की ओर आयेगी।

2. दानापुर से गांधी मैदान की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन राजापुर पुल से बायें बोरिंग रोड चौराहा की ओर जाएगी।

3. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले सभी प्रकार के वाहन पटना जंक्शन से डाकबंगला वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्या चौराहा होते हुए भट्टाचार्या मोड़ से सीडीए बिल्डिंग से गोरियाटोली होते हुए स्टेशन तक जायेंगी।

4. रावण वध कार्यक्रम हेतु निर्गत पास धारक वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल तक आने की अनुमति होगी। ये सभी वाहन कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त भीड़ समाप्ति/यातायात सामान्य होने के बाद ही बाहर निकालेंगे।

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था :-

एएन सिन्हा इंस्टीच्युट परिसर में (पासधारक वाहनों के लिए)

ज्ञान भवन के अन्दर (पासधारक वाहनों के लिए)

एसबीआई परिसर में (पासधारक वाहनों के लिए)

जेपी गंगा पथ पर एक फ्लैंक में

मौर्यालोक के अन्दर

वीरचन्द पटेल पथ का सर्विस लेन

हार्डिंग रोड जीपीओ से आर ब्लॉक चौराहा तक सड़क के किनारे एक लेन में दोनों फ्लैंक में।

Scan and join

darsh news whats app qr