darsh news

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों ने गंवाई जान, मची अफरा-तफरी

Tragic road accident in Rajasthan, 12 people lost their live

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राजस्थान में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची जिसके बाद से राहत कार्य जारी है. दरअसल, राजस्थान के भरतपुर में सुबह-सुबह बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसके बाद 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. तो वहीं, 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए हैं. 

खबर की माने तो, बस में करीब 57 से ज्यादा लोग सवार थे. बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी. वहीं, यह घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास हुई. वहीं, जितने भी मृतक हैं वे सभी गुजरात के भावनगर के निवासी है. इस घटना की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों की मदद की गई.   

जितने भी मृतक थे, उनको भरतपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया. इसके साथ ही जो भी घायल थे उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घटनास्थल पर पूरी तरह से अफरा-तफरी कायम हो गया. फिलहाल, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Scan and join

darsh news whats app qr