darsh news

चुनाव से पहले बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस, बदल गए पटना के कमिश्नर तो करीब 90 से अधिक..., देखें पूरी लिस्ट

चुनाव से पहले बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस, बदल गए पटना के कमिश्नर तो करीब 90 से अधिक...

Transfer Express runs in Bihar before elections
चुनाव से पहले बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस, बदल गए पटना के कमिश्नर तो करीब 90 से अधिक...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में अब किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है और इसे लेकर एक तरफ राज्य की सरकार योजनाओं की घोषणाएं कर रही हैं तो दूसरी तरफ अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग भी कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने कई वरीय IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया है तो दूसरी तरफ गृह विभाग ने बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना के कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव बनाया है, उनके पास आपदा प्रबंधन के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा जबकि पटना के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर को पटना कमिश्नरेट का कमिश्नर बनाया गया है। इसके साथ ही उनके पास बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त पदभार रहेगी। 

जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा को स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है वहीं बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को कंफेड के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा को पटना नगर आयुक्त बनाया गया है।

गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक जमुई में समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-11 के पद से हटाकर उन्हें राजधानी पटना में पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। अशोक सिंह को में समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम से पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार आयोग पटना की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रविश कुमार को प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर से पुलिस अधिक्षक कार्मिक-2 बिहार पुलिस मुख्यालय पटना बनाया गया है जबकि 42 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है और 51 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को पहली पोस्टिंग भी की गई है।






Scan and join

darsh news whats app qr