बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अधिकारी और 6 SDO का हुआ तबादला, देखिए.. पूरी लिस्ट

बिहार सरकार के आदेश पर राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. नीतीश सरकार ने राज्य के 9 आईएएस अधिकारियों समेत 6 एसडीओ का भी तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन निभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के आईएएस अधिकारी दयानिधान पांडेय को भागलपुर आयुक्त के पद से स्थानांनतरित करते हुए चकबंदी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का निदेशक बनाया है वहीं मुंगेर आयुक्त के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी संजय कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.