एक बार फिर सड़क पर उतरे TRE-4 के अभ्यर्थी, इस मांग को लेकर लाठी खाने के लिए भी हैं तैयार...
एक बार फिर सड़क पर उतरे TRE-4 के अभ्यर्थी, इस मांग को लेकर लाठी खाने के लिए भी हैं तैयार...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। इन दिनों विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यर्थी के समेत विभिन्न विभाग के कर्मी भी लगातार सड़कों पर उतर कर अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहे हैं और पूरी नहीं होने के एवज में विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में एक बार फिर TRE 4 के अभ्यर्थी सड़क पर उतरे। राजधानी में स्थित पटना कॉलेज से TRE-4 अभ्यर्थियों का जत्था सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकला है। अभ्यर्थियों की मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद घोषणा की है कि बिहार में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों के पदों पर बहाली की जाएगी तो फिर TRE-4 में सीटों की संख्या कम क्यों है। सीएम की घोषणा के अनुसार TRE-4 परीक्षा में सीटों की संख्या एक लाख 20 हजार किया जाये।
यह भी पढ़ें - शराबबंदी वाले बिहार में नारकोटिक्स विभाग का गठन, सूखे नशे के कारोबार पर लगाएगा अंकुश
अभ्यर्थियों ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम जबरदस्ती यह मांग कर रहे हैं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद घोषणा की साथ ही बिहार में इतनी सीटों पर वेकेंसी भी है। जब सीट खाली है तो फिर सरकार इन पदों को भरने के लिए एक बार में परीक्षा क्यों नहीं ले रही है। पिछली बार भी हमलोगों ने प्रदर्शन किया था तो हमें आश्वासन दिया गया इसके साथ ही जब प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया गया तो उनके ऊपर दबाव बनाया गया। हमलोग किसी भी दबाव में नहीं आने वाले हैं और अपनी मांग पूरी होने तक अड़े रहेंगे। अगर सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो फिर हर जिलों के छात्र अभ्यर्थी यहां हैं और उसका असर सरकार को चुनाव के दौरान दिख जायेगा।अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोग एक बार फिर सीएम आवास का घेराव करने निकले हैं अब देखते हैं प्रशासन हमें कहाँ तक जाने देता है और कहाँ रोकता है।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश का संकल्प और बदल गई बिहार की बेटियों की किस्मत, ऐसे हो रहा है महिला सशक्तिकरण..
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट