TRE 4 With Domicile: पटना में प्रदर्शन पर उतरे छात्र, Dilip Kumar ने कहा- Domicile पर हो फैसला, CM Nitish...
छात्र नेता दिलीप कुमार ने TRE 4 (Teacher Recruitment Exam) में Domicile नीति यानी स्थानीय निवास प्रमाणपत्र (स्थानीयता) को लागू करने की मांग को लेकर पटना में 'महा-आंदोलन' किया है।

Patna : छात्र नेता दिलीप कुमार ने TRE 4 (Teacher Recruitment Exam) में Domicile नीति को लागू करने की मांग को लेकर पटना में 'महा-आंदोलन' किया है। उनका कहना है कि, बिहार के स्थानीय छात्रों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है और बाहरी अभ्यर्थियों को बिना डोमिसाइल के लाभ दिया जा रहा है, जो राज्य के युवाओं के साथ अन्याय है।
आंदोलन के प्रमुख बिंदु:
TRE 4 में डोमिसाइल अनिवार्य किया जाए।
बिहार के स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए।
राज्य सरकार इस पर स्पष्ट नीति घोषित करे।
दिलीप कुमार ने युवाओं, बेरोजगारों और छात्र संगठनों से बड़ी संख्या में आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। यह प्रदर्शन पटना के गर्दनीबाग या आयुक्त कार्यालय के पास आयोजित होने की संभावना है।
TRE यानी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम 4 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, लेकिन उसमें डोमिसाइल नीति को लेकर स्पष्टता नहीं है। इसी को लेकर छात्रों में आक्रोश है और वे मांग कर रहे हैं कि भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाए, जैसा कि कई अन्य राज्यों में होता है।
आंदोलन का मुख्य उद्देश्य:
बिहार के छात्रों को प्राथमिकता देने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति लागू कराना।
बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने की मांग।
बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की रक्षा।
आंदोलन की प्रमुख बातें:
आंदोलन की अगुवाई छात्र नेता दिलीप कुमार ने की।
पटना के डाकबंगला चौराहा जैसे प्रमुख स्थलों पर प्रदर्शन हुआ।
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी और सरकार से लिखित आश्वासन की माँग की गई।