darsh news

ट्रिपल मर्डर से दहल गया राजधानी, हत्या करने आये बदमाशों की लोगों ने पीट पीट कर...

ट्रिपल मर्डर से दहल गया राजधानी, हत्या करने आये बदमाशों की लोगों ने पीट पीट कर...

Triple murder rocks capital
ट्रिपल मर्डर से दहल गया राजधानी, हत्या करने आये बदमाशों की लोगों ने पीट पीट कर...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां ट्रिपल मर्डर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जनकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। घटना राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमनाचक की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। भागने के दौरान लोगों ने दोनों अपराधियों को पकड़ लिया और दोनों की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

यह भी पढ़ें     -     राज्यपाल ने विधानसभा के नए प्रोटेम स्पीकर को दिलाई शपथ, जानें कौन हैं नरेंद्र नारायण यादव....

घटना के संबंध में पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच डोमनाचक गांव में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति अशर्फी राय की बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी। इस दौरान आसपास में मौजूद लोगों ने अपराधियों को घेर कर पकड़ कर पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज की जांच कर रही है और जो भी सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

सीटी एसपी पूर्वी ने कहा कि फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, जांच के बाद जो भी सामने आयेगा बताया जायेगा। सिटी एसपी ने बताया कि फ़िलहाल पुलिस ने घटनास्थल से पहले घटनास्थल से कुछ खोखा बरामद किया गया है। फ़िलहाल दोनों मृतक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें     -      8 वर्षों से करते थे हथियार सप्लाई अब पकड़े गए, पहलेजा में शिक्षक हत्याकांड से भी जुड़ा है तार...


Scan and join

darsh news whats app qr