PK के रोड शो में भिड़ी दो कार, जाम लगने से एंबुलेंस में ही गई एक मरीज की जान...
PK के रोड शो में भिड़ी दो कार, जाम लगने से एंबुलेंस में ही गई एक मरीज की जान...
भागलपुर: बिहार में इन दिनों चुनाव प्रचार में होड़ लगी हुई है। सभी दल अपने विरोधी से बढ़ कर अपना दम दिखाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बुधवार को जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने अपना रोड शो किया। रोड शो के दौरान काफी संख्या में भीड़ भी जुटी थी लेकिन अचानक काफिले में चल रही दो कार के बीच टक्कर हो गई जिसके बाद मौके पर जाम लग गया। देखते ही देखते जाम बढ़ता गया और करीब एक घंटे में सड़क के दोनों तरफ काफी दूर तक जाम लग गया।
मामला गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मिलन चौक के समीप की है जहाँ प्रशांत किशोर के रोड शो के दौरान दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर जाम लग गया और जाम का दायरा धीरे धीरे बढ़ता हुआ करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा हो गया। इस दौरान पूर्णिया से खगड़िया की तरफ जा रही एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में सवार मरीज की जाम में फंसे होने के दौरान ही जान चली गई। हालांकि करीब एक घंटे बाद जाम जब खुला तो एंबुलेंस वहां से निकल कर खगड़िया की तरफ चली गई लेकिन जाम के दौरान बात करने पर एंबुलेंस में बैठे एक व्यक्ति ने बताया कि वह करीब 45 मिनट से जाम में फंसे हैं। इसी बिच मरीज ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें - 1 MLA, दो पूर्व MLA समेत कुल 10 नेताओं पर गिरी गाज, पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से RJD ने...
बता दें कि प्रशांत किशोर गोपालपुर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी मंटू सिंह के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके काफिले में करीब 50 कार और दो हजार के आसपास लोग मौजूद थे। रोड शो जब करीब ढाई किलोमीटर आगे बढ़ कर मिल्न चौक पर पहुंची तब दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई और फिर जाम लग गया।
यह भी पढ़ें - शराबबंदी और पाकिस्तान को लेकर जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, कहा तेजस्वी और राहुल तो...