darsh news

खगड़िया में दो बच्चों की डूबने से मौत..

Two children died due to drowning in Khagaria

Desk- खबर खगड़िया जिले से है जहां दो लड़कों की मौत बागमती नदी में नहाने के दौरान हो गई. 

मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के मोरकाही थाना इलाके के बलौर घाट पर बागमती नदी की उप धारा में यह हादसा हुआ है. परिजनों ने बताया कि 7 साल का धर्मवीर कुमार और 8 साल का सुपर कुमार लकड़ी चुनने बलौर घाट गया था।दोनों लकड़ी चुनने के बाद नहाने लगे और इसी दौरान दोनों उपधारा में डूबने लगे। दोनों को डूबते देख क स्थानीय लोगों ने उसे  निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।  घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.



Scan and join

darsh news whats app qr