darsh news

पश्चिम चंपारण में डूबने से दो बच्चे की मौत, बचाने गई मां भी गंभीर

Two children died due to drowning in West Champaran, mother

Bettiah - खबर पश्चिम चंपारण से है जहां नदी में स्नान के दौरान दो नाबालिक की मौत हो गई वहीं उसे बचाने नदी में गई बच्चे की मां भी डूब गई, जिसे स्थानीय लोगों ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है वह अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है.

यह हादसा पश्चिम चम्पारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के भीतिहरवा पंचायत अंतर्गत बैरटवा गांव के समीप पंडई नदी  की हैघटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दीपू चौरसिया की पत्नी रीता देवी 9 वर्षीय  बेटे कृष्ण कुमार और पड़ोस की 12 वर्षीय नेहा कुमारी के साथ घर के पुताई हेतु मिट्टी लाने पंडई नदी के किनारे गई थी। रीता देवी जब मिट्टी की खुदाई कर रही थी।  इसी बीच कृष्ण कुमार और नेहा कुमारी पंडई नदी में स्नान करने लगे स्नान करते-करते दोनों नदी के गहरे पानी में चले गए. दोनों को डूबते देख रीता देवी उन्हें निकालने के लिए नदी में चली गई दोनों को बचाने के चक्कर में वह भी पंडई नदी में डूब गई। 

जब इसकी सूचना गांव में पहुंची तो सैकड़ो ग्रामीण घटना स्थल पर जाकर नदी में खोजबीन करना शुरू कर दी करीब डेढ़ घंटे बाद महिला रीता देवी व नेहा कुमारी को पंडई नदी से निकाल कर गौनाहा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने नेहा कुमारी को मृत घोषित कर दी तथा महिला की स्थिति नाजुक देख बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। रीता कुमारी का इकलौता चिराग बुझ गया.वहीं मृतका नेहा कुमारी अपने मामा राजेश यादव के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। नेहा नवलपुर थाना क्षेत्र के चंदराहा रूपौलिया गांव के छबीला यादव उर्फ अशोक यादव की पुत्री थी। वह 3 अगस्त को ही अपने घर से बैरटवा पहुंची थी। 

घटना के सूचना मिलते ही सीओ विवेक कुमार सिंह व गौनाहा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल में पहुंचे । वही थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिक बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज दिया गया है साथ ही पीड़ित महिला को भी बेहतर इलाज हेतु बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है। इधर सीओ विवेक कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी.इसके लिए मृतक के परजनों को थाना और अंचल में आवेदन देना होगा। भितिहरवा मुखिया मुन्नी देवी ने बताया कि उक्त दोनों मृतक के परिजन  मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. इसलिए दोनों के परिजनो को मुआवजा देने की मांग उन्होंने अंचलाधिकारी से की है .

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr