darsh news

पटना में घटना को अंजाम देने से पहले पकड़ाये दो अपराधी, कई हथियार भी बरामद

Two criminals were caught with weapons before committing the

PATNA CITY- वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया. उसके पास से  एक लोडेड पिस्टल ,पांच जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन,दो मोबाइल , पांच हजार दो सौ रुपया भी बरामद किया है.

 मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला संग्रामचक इलाके का है,जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो पर सवार दो संदिग्ध को रोकने की कोशिश की तो दोनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए भाग रहे स्कारपियो सवार मधुसूदन और राजा कुमार दोनों को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक पिस्टल ,दो मैगजीन ,पांच जिन्दा कारतूस , दो मोबाइल स्कारपियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया । पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने  बताया कि वे जमीन के खरीद बिक्री का काम करते है और अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों ने अवैध हथियार खरीदा था। फिलहाल पुलिस दोनो का अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।  

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr