darsh news

बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल, जानें वजह..

Two day strike of bank employees, know the reason

Patna city -बैंक विरोधी नीतियों और बैंक प्रबंधन स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध जॉइट फोरम ऑफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन के बैनर तले बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू हुई. बाईपास एनएच 30 के जीरोमाइल स्थित प्रधान कार्यालय के समक्ष दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक की 1078 शाखाओं के लगभग चार सौ बैंककर्मियों ने प्रबंधन के विरोध में हड़ताल किया.

बैंककर्मियों का कहना था कि मांगों को लेकर आठ मार्च को धरना प्रदर्शन किया गया था तब प्रबंधन द्वारा वार्ता कर जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए जाने पर आंदोलन को टाल दिया गया था लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद बैंक प्रबंधन द्वारा किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया.कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक ओर प्रबंधन के चहेते कुछ अधिकारियों पर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप होते हुए भी उन्हें बिना जांच के या जांच के नाम पर खानापुर्ति कर बरी कर दिया जाता है साथ ही आनन फानन में प्रोन्नति या सारी सुविधाओं के साथ सेवानिवृति दे दी जाती है वहीं दूसरी ओर कई कर्मियों को कार्य के दौरान होनेवाली छोटी छोटी गलतियों पर चार्जशीट देते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है यहां तक की सेवानिवृति लाभ से भी वचित कर दिया जाता है जिससे संबधित बैंककर्मियों के साथ साथ उनका पूरा परिवार प्रभावित्त हो रहा है जिस पर  संघ द्वारा प्रबंधन को नोटिस देते हुए पिछले एक माह से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जा रही है।

पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr