darsh news

बख्तियारपुर में अलग अलग घटनाओं में दो की मौत, पुलिस जुटी जांच में...

बख्तियारपुर में अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. एक युवक की मौत गंगा नदी में स्नान के दौरान हो गई जबकि एक अन्य फाइनेंसकर्मी की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई

Two died in separate incidents in Bakhtiyarpur
बख्तियारपुर में अलग अलग घटनाओं में दो की मौत, पुलिस जुटी जांच में...- फोटो : Darsh News

पटना: पटना के बख्तियारपुर इलाके में दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दोनों ही मामलों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पहली घटना इलाके के सालिमपुर थाना क्षेत्र के हिदायतपुर पंचायत के क़स्बा की है जहाँ एक युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया। युवक के डूबने की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना के बाद स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच कर युवक की तलाश में जुट गई। 

घटना के संबंध प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्यालापुर निवासी विकेश कुमार गंगा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचा था और स्नान के क्रम में ही उसका पैर फिसल गया जिससे वह डूब गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उसकी खोजबीन शुरू की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश में जुट गई।

फाइनेंसकर्मी की संदिग्ध मौत

वहीं एक अन्य घटना में बख्तियारपुर के नया टोला माधोपुर वार्ड नंबर 17 में स्थित एक मैरिज हॉल में एक फाइनेंस कर्मी की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान नालंदा के नगरनौसा निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के सहकर्मियों ने बताया कि मृतक बैंक के आवासीय परिसर में अपने सहकर्मियों के साथ रहता था। एक सहकर्मी विक्की कुमार ने बताया कि मृतक उसके सीनियर थे और एक ही कमरे में रहते थे। 

मंगलवार की रात सभी लोग खाना खाने के बाद अपने अपने बेड पर सो गए और बुधवार की सुबह जब काफी देर तक वह नहीं जगे तो लोगन ने जगाने की कोशिश की लेकिन उनके तरफ से कोई हलचल नहीं हुई तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आनन फानन में बख्तियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।

बख्तियारपुर से गौरीशंकर प्रसाद शर्मा

Scan and join

darsh news whats app qr