darsh news

वैशाली में दो दोस्तों की एक साथ मौत, दो अन्य की स्थानीय लोगों ने बचाई जान..

Two friends died together in Vaishali, two others were saved

Hajipur :- बड़ी खबर वैशाली जिले से है जहां पोखर में नहा रहे चार दोस्त डूब गए, इनमें से दो दोस्तों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया पर दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई.
यह हादसा वैशाली जिले के सहदेव थाना के बाजितपुर की है. मृतकों की पहचान 13 साल के शिवम कुमार और 17 साल के आदित्य कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार चार दोस्त पशु चराने के लिए बाहर निकले थे इसी दौरान चारों पोखर में नहाने चले गए और नहाने के दौरान ही डूबने लगे तो स्थानीय लोगों की मदद से संजीव और शिव कुमार को बचाया गया, पर शिवम और आदित्य गहरे पानी में चले गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर लोगों की भीड़ जीती है. सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथी एसडीआरएफ की टीम पहुंची और दोनों दोस्तों के शवों को बाहर निकाला. पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वह स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है.

Scan and join

darsh news whats app qr