BREAKING: मंत्री के निर्देश पर राजस्व विभाग के दो अधिकारी निलंबित,जानें वजह..

Breaking- बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार की शिकायत पर राजस्व विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री दिलीप जायसवाल के निर्देश पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने गया जिला के बोधगया अंचल के अंचलाधिकारी अविनाश कुमार और राजस्व अधिकारी सुमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.