darsh news

सरकारी जमीन पर मखाना की खेती को लेकर भिड़े दो पक्ष, तीर धनुष से...

कटिहार में सरकारी जमीन पर मखाना की खेती को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना में कई जख्मी हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Two parties clashed over Makhana cultivation on government l
सरकारी जमीन पर मखाना की खेती को लेकर भिड़े दो पक्ष, तीर धनुष से...- फोटो : Darsh News

कटिहार में मंगलवार को मखाना की खेती के विवाद को लेकर आदिवासियों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के भिडंत में कई लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरभेली पंचायत स्थित खैरा गाँव की है जहाँ मखाना खेती को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर पारंपरिक हथियार तीर धनुष से हमला कर दिया। 

घटना को लेकर एक पक्ष के साझु मुर्मू, अनिल सोरेन, रामनाथ किस्कू आदि ने बताया कि वे 10 लोग एक साथ मिल कर सरकारी जमीन पर मखाना की खेती करते हैं। आज भी वे लोग खेतों में थे तभी दूसरे पक्ष के भीमा मुर्मू, मुंडन मुर्मू, कुंदन मुर्मू, अर्जुन मुर्मू, लखन मुर्मू समेत अन्य लोग वहां पहुंचे और तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ें -  बालू माफियाओं पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हथियार के जखीरा के साथ सरगना गिरफ्तार

हमले में कई लोग जख्मी हो गये जिसमें से 4 व्यक्ति बिटका मुर्मू, दलजा मुर्मू, सालखू सोरेन, डेनियल मरांडी बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना में दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराया और जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया। 

मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि मखाना उठाने के विवाद में झड़प की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया साथ ही दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -    शिक्षा विभाग ने STET अभ्यर्थियों के लिए कर दी बड़ी घोषणा, शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर भी लिया गया बड़ा फैसला

Scan and join

darsh news whats app qr