darsh news

उमेश कुशवाहा ने अनंत सिंह पर दिया बयान

Umesh kushvaha ne anant Singh par Diya byan

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री पीरजादा हैं सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलते हैं. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी लगातार काम कर रही है इन लोगों के पास बोलने को कुछ नहीं है

अनंत सिंह को पैरोल मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के आरोप की  बाहुबली के सहारे चुनाव जीतना चाहती है 

उमेश कुशवाहा ने कहा कि आरोप गलत है यह कानून का मामला है

उन्होंने इस आरोप को सीधे से खारिज कर दिया कि बाहुबली के सहारे पार्टी चुनाव जीतना चाहती है

उन्होंने कहा कि हम लोग काम करते हैं और कानून अपना काम करती है उन्होंने कहा कि पिछला बार जो एक सीट रह गई थी उसे भी इस बार हम लोग ले लेंगे और उनका सुपरा साफ हो जाएगा

Scan and join

darsh news whats app qr