darsh news

2025 के चुनाव में बड़ी पार्टी के रूप में उभरना हमारा लक्ष्य: उमेश कुशवाहा

Umesh on chunav

आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के द्वारा लगातार संगठन को मजबूत व विस्तार करने की कवायत जारी है शनिवार को जदयू के प्रदेश कमेटी को भंग कर नहीं प्रदेश कमेटी का गठन किया गया। नहीं प्रदेश कमेटी में कई नए जेडीयू के कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंप गई है जबकि पुराने प्रदेश कमेटी के कई नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है लगातार जदयू के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू को बड़ी पार्टी के रूप में तैयार करने के लिए जदयू के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।इसके बाद सोमवार को बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रमंडल प्रभारियों की नई सूची जारी की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के प्रति समर्पित और मेहनतकश साथियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। सभी नव-मनोनीत प्रमंडल प्रभारियों को हम उज्ज्वल व सफल कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। आप सभी पार्टी के आशा व विश्वास पर खरे उतरेंगे ऐसी हमारी अपेक्षा है। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें। नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिशन-2025 की सफलता जनता दल (यू0) का एकमात्र लक्ष्य है।

Scan and join

darsh news whats app qr