बिहार में जंगल बात काम करना चाहती है राजद:जेडीयू

बिहार जनता दल(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा नालंदा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार एवं जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झूठ की राजनीति करने वालों का नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। बिहार की जनता सुशासन और विकास के पक्ष में पूरी मजबूत से खड़ी है। कुशवाहा ने कहा कि लालू परिवार ने सरकारी खजाने को लूटकर बिहार को खोखला करने का काम किया। 1990 से 2005 तक का काला दौर बिहार की जनता कभी भूल नहीं सकती है। सत्ता के संरक्षण में पल रहे अपराधियों ने बिहार के व्यापारियों एवं आमजनों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया था।
उमेश सिंह कुशवाहा ने पूछा कि बिहार में 15 सालों तक तेजस्वी यादव के माता-पिता का शासन था, उन 15 सालों में कितनी सरकारी नौकरी दी गई? राजद द्वारा 17 महिनों का झूठा श्रेय लेना इस बात को सिद्ध करता है कि लालू-राबड़ी का शासनकाल पूरी तरह विफल रहा था। प्रदेश अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाएं। एनडीए उम्मीदवार को दिया गया प्रत्येक वोट आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को उज्जवल और विकास की गति को तेज करेगा।