दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने की आभूषण कारोबारी की हत्या, पुलिस ने...
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने की आभूषण कारोबारी की हत्या, पुलिस ने...

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। घटना दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर स्थित एक निजी स्कूल के पास की है जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारू भट्ठी निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि बीती रात वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। फॉरेंसिक टीम (FSL) ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। फिलहाल अपराधियों के बारे में जानकारी के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक और मंत्री संजय सरावगी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं, अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। वहीं सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने भी कहा कि पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा