darsh news

मुंडन समारोह के दौरान चाचा-भतीजा की मौत..

Uncle and nephew died during the Mundan ceremony.

DESK:-बड़ी खबर बेगूसराय से हैं,यहां भीषण सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत हो गई।जिसके किया है.

मिली जानकारी के अनुसार  मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत-1 के चकबल्ली दियारा निवासी  विवेक कुमार एवं संजीव कुमार  बिहट बाजार से घर लौट रहे थे, तभी लखमियिां बांध पर तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को कुचल दिया।जिससे दोनो की मौत हो गई.इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और  सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.

सूचना के बाद स्थानीय थाना के साथ ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार भी पहुंचे और  गुस्साए लोगों को शांत कराया.दोनो मृतक आपस में चाचा-भतीजा है.उनके परिवार में बच्चें का मुंडन संस्कार था.इस दोहरे मौत की वजह मुंडन की खुशी मातम में बदल गई.

Scan and join

darsh news whats app qr