चिराग की शानदार जीत से चाचा पारस भी हैं हतप्रभ, सोशल मीडिया पर लिख कर...
चिराग की शानदार जीत से चाचा पारस भी हैं हतप्रभ, सोशल मीडिया पर लिख कर...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के सभी घटक दलों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एक तरफ जहां भाजपा और जदयू ने 89 और 85 सीटों पर जीत हासिल की तो दूसरी तरफ 2020 विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट पर जीत हासिल करने वाली लोजपा(रा) ने भी 29 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने भी 5 और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी RLM ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। NDA के नेताओं को शानदार जीत पर देश भर से बधाई मिल रही है उधर गठबंधन सरकार गठन की तैयारी में भी जुटा हुआ है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी खास बधाइयाँ मिल रही हैं क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहा है और एक डूबती हुई पार्टी बिहार में पूरी मजबूती से उभरा है। चिराग पासवान को अब उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने भी बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चिराग पासवान को बधाई दी। हालांकि इस पोस्ट में बधाई तो सिर्फ आम बात थी लेकिन पशुपति पारस ने ऐसा कुछ खास लिखा है जिसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल पशुपति पारस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मेरे भतीजे, केन्द्रीय मंत्री और लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी को बिहार विधान सभा 2025 में मिली शानदार जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें - खासमखास व्यक्ति ने भी लालू पर उठाया बड़ा सवाल, बेटे तेजस्वी यादव को भी कह दिया..
चिराग पासवान को चाचा पारस की तरफ से मिली इस बधाई संदेश पर अब बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब पारस चिराग से अपनी दूरियां खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं क्या? बता दें कि 2021 में पशुपति पारस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा का बंटवारा कर दिया और पार्टी के सभी सांसदों के साथ अलग हो गए थे। उस दौरान चिराग पासवान एकदम अकेले थे और उन्होंने लोकसभा चुनाव से अपनी शानदार वापसी की। बता दें कि कुछ दिन पहले चिराग के चचेरे भाई प्रिंस पासवान ने भी जन्मदिन की बधाई दी थी।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने की मौजूदा सरकार के कैबिनेट की अंतिम बैठक, राज्यपाल से भी की मुलाकात लेकिन नहीं दिया इस्तीफा...