darsh news

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का झारखंड की हेमंत सरकार पर जोरदार हमला

Union Minister and former Chief Minister of Madhya Pradesh S

भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी की नजर ओबीसी वोट बैंक है। आज पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शहीद रामफल मंडल की याद में शहादत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बिहार भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होने मंच पर पहुंचे। बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।  हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अराज़क और डरी हुई है। न्याय मांगने आए लोगों से डरी हुई है। पहले जगह-जगह भाजपा में आए युवाओं को रोका गया। बसें रोक दी गई लेकिन कार्यकर्ता झुके नहीं। आगे बढ़े और डरी हुई सरकार ने लाठी चार्ज किया है। लाठियां बरसाई हैं। यह लाठी जो तुम्हारी सरकार ने चलाई है वह तुम्हारी सरकार की कफन के अंतिम कील साबित होगा।

Scan and join

darsh news whats app qr