चुनाव प्रचार से लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन पर हमला, मगध मेडिकल कॉलेज रेफर...
चुनाव प्रचार से लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन पर हमला, मगध मेडिकल कॉलेज रेफर...
गया जी: बड़ी खबर गया जी से आ रही है जहां चुनाव प्रचार कर लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन पर हमला हुआ है। हमले में जीतन राम मांझी की समधन एवं बाराचट्टी विधानसभा से हम प्रत्याशी ज्योति मांझी घायल हो गई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना गया जी के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुलबट्टा मोड़ के समीप की है।
एक जानकारी के अनुसार ज्योति मांझी करीब 10 गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार से लौट रही थी तभी सुलबट्टा मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी की। इस दौरान एक पत्थर उनके सीने पर लग गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन फानन में लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुँचाया जहाँ से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर हमला करने के बाद मौके से भाग निकले।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी तो 50 प्रतिशत हैं....
बता दें कि इससे पहले करीब एक सप्ताह पहले भी टिकारी विधानसभा सीट से हम प्रत्याशी अनिल सिंह पर भी जानलेवा हमला हुआ था जिसमें उनका हाथ टूट गया था। अब हमलावरों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन पर हमला किया जिसमें वह जख्मी हो गईं हैं। उनके समर्थकों ने इस हमले को राजनीतिक साजिश करार दिया है और पुलिस से हमलावरों की पहचान कर जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कंरने की मांग की।
यह भी पढ़ें - किसी भूत बंगले से कम नहीं है यह पोलिंग बूथ, करीब 3 हजार मतदाता खतरों से खेल करेंगे मतदान