darsh news

अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Unknown criminals shot a young man
अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती- फोटो : Darsh News

मधेपुरा: मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना मधेपुरा के आजाद टोला वार्ड संख्या 2 की है जहां अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक आशीष कुमार को गोली मार दी। घटना की सूचना पर परिजनों ने आनन फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया।

फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। घटना के करीब आधा घंटा बाद जानकारी मिलने के बाद जख्मी को सादर अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में डॉक्टरों ने बताया कि युवक के बाएं सीने में गोली लगी है साथ ही देर से इलाज मिलने की वजह से खून अधिक बह गया। हालांकि अब वह खतरे से बाहर है।

Scan and join

darsh news whats app qr