darsh news

सिपाही भर्ती परीक्षा में नहीं हुआ सफल फिर भी अच्छी दहेज़ पाने की चाहत में युवक बन गया पुलिस, दरभंगा में बड़े कांड का खुलासा...

सिपाही भर्ती परीक्षा में नहीं हुआ सफल फिर भी अच्छी दहेज़ पाने की चाहत में युवक बन गया पुलिस, दरभंगा में बड़े कांड का खुलासा...

Unsuccessful in the constable recruitment exam, a young man
सिपाही भर्ती परीक्षा में नहीं हुआ सफल फिर भी अच्छी दहेज़ पाने की चाहत में युवक बन गया पुलिस, दरभंगा म- फोटो : Darsh News

दरभंगा: बिहार में साइबर अपराधियों और ठगों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया है। दरभंगा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पुलिस बन कर वाहन जांच के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करता था। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से नकली आईडी कार्ड, वर्दी, मोबाइल और डंडा भी बरामद किया है। युवक की पहचान मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के कुवाढ़ गाँव निवासी ऋषि कुमार यादव के रूप में की गई।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह खुद को पुलिसकर्मी बता कर वाहन चालकों से पैसे वसूलता था। दरभंगा के बेंता थानाध्यक्ष को एक दिन सूचना मिली कि एक पुलिसकर्मी लोगों से जबरन वसूली कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने पहले उसकी गतिविधि पर नजर रखी और फिर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस का नकली आईडी कार्ड, वर्दी, फोन, और पुलिस का डंडा बरामद किया गया। 

यह भी पढ़ें   -    तेजस्वी-सहनी में है मनमुटाव? कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने PM मोदी पर भी किया जम कर हमला....

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पहले सिपाही भर्ती परीक्षा दी थी लेकिन असफल रहा। इसके बाद उसने पहले वर्दी खरीदी और खुद को पुलिसकर्मी बताने लगा। युवक ने बताया कि उसने अपने परिवार के लोगों को भी भरोसा दिलाया हुआ है कि वह पुलिस में नौकरी कर रहा है और दरभंगा में तैनात है। वह शादी के लिए अच्छे परिवार और दहेज़ पाने की उम्मीद में पुलिस की वर्दी पहन कर घूमता था और वाहन चालकों से अवैध वसूली करता था। 

यह भी पढ़ें   -    राहुल गांधी के बंदूक में नहीं है कारतूस, उपेंद्र कुशवाहा ने तेज प्रताप यादव के NDA में आने के सवाल पर कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr