darsh news

UP CM योगी आदित्यनाथ ने अब झारखंड चुनाव प्रचार में बटोगे तो कटोगे का नारा किया बुलंद..

UP CM Yogi Adityanath has now raised the slogan 'If you divi

Desk - झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रचार में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हुई. उन्होंने झारखंड में दो चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बटोगे तो कटोगे के नारा को बुलंद किया.

 बताते चलें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा पिछले दो दिन में हुई है और आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडरमा और  हजारीबाग में चुनावी सभा को संबोधित किया. हजारीबाग की चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराइए. पत्थरबाज आपके रास्ते में झाड़ू लगाकर साफ करेंगे. जातियों में मत बंटिए. बांग्लादेशी घुसपैठ करवा रहे हैं. आने वाले समय में ये घर के अंदर घंटी नहीं बजाने देंगे. एक रहिए नेक रहिए. इतिहास गवाह है कि जाति के नाम बंटे हैं तो निर्ममता से कटे भी हैं. ये लोग अराजकता को बढ़ाएंगे. देश के हिंदुओं को जातियों में बांटेंगे. कहीं बाग्लादेशी घुसपैठ हो रही तो कहीं रोहिंग्या की. बेटी और बहन सुरक्षित नहीं हैं.

 हजारीबाग से पहले कोडरमा में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी कहा, झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन झारखंड में भूमि, बालू, वन, खनन और शराब जैसे क्षेत्रों में माफिया को संरक्षण दे रहा है. झारखंड में माफिया को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश की तरह बीजेपी की सरकार यहां बनाएं. बीजेपी ही है जो लोगों की सुरक्षा और रक्षा की गारंटी दे सकती है. आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जिस तरह औरंगजेब ने देश की संपत्ति लूटी और मंदिरों को नष्ट किया, उसी तरह झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन और आलमगीर आलम सहित उसके मंत्रियों ने झारखंड के लोगों को लूटा.

 राम मंदिर की चर्चा करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने मैं लगी थी पर उन लोगों ने भव्य रामलाल का मंदिर बनवाया है. राम लला अब 500 वर्षों के बाद उस मंदिर में विराजमान हैं और राम मंदिर की प्रतिष्ठा ने मथुरा और अन्य मंदिरों के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है.


Scan and join

darsh news whats app qr