UP के डिप्टी सीएम चुनेंगे बिहार में विधायक दल का नेता, प्रेम कुमार को मिल सकता है यह सर्वोच्च पद...
UP के डिप्टी सीएम चुनेंगे बिहार में विधायक दल का नेता, प्रेम कुमार को मिल सकता है यह सर्वोच्च पद...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सरकार के गठन की तैयारी तेज है। एक तरफ राजधानी पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरफ सरकार के गठन के लिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री पद के लिए विधायकों के चयन की कवायद तेज है। बुधवार को राजधानी पटना में भाजपा के विधायक दल की बैठक की जाएगी जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा।
विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा ने एक पर्यवेक्षक और दो सह पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। विधायक दल के नेता के चयन की जिम्मेदारी भाजपा ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दी है। उनके साथ ही पार्टी ने विधायक दल की बैठक सुचारू रूप से चलाने के लिए सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सभी नेता कल सुबह पटना पहुंचेंगे जिसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक की जाएगी जिसमें एक नेता का चुनाव किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - BJP से कौन बनेंगे मंत्री लिस्ट फाइनल करने पटना आ रहे हैं अमित शाह, एक दिन पहले पहुंच कर...
प्रेम कुमार बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष
बिहार की नई सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे लेकिन इसके साथ ही भाजपा कोटे से मंत्रिमंडल में किस विधायक को जगह दी जाएगी इस पर भी मंथन किया जा रहा है। मंत्री पद के लिए विधायकों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह कल शाम में पटना पहुंच रहे हैं। भाजपा नेताओं के साथ बैठक में अंतिम रूप दिए जाने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सभी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
इधर सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है। दरअसल प्रेम कुमार उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और दोनों नेताओं में काफी देर तक बातचीत हुई।
यह भी पढ़ें - बिहार की नई कैबिनेट में हो सकते हैं 10 नए चेहरे, JDU - BJP के मंत्रियों का भी कटेगा पत्ता...