darsh news

ट्वीट पर गरम हो गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा - अशोक चौधरी ने CM नीतीश पर अपमानजनक टिप्पणी की है..

Upendra Kushwaha got angry on the tweet, said- Ashok Chaudha

Patna- बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट राजनीतिक बयानबाजी जारी है. एनडीए के सहयोगी  और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा  किए गए ट्वीट पर गंभीर आपत्ति व्यक्त की है.

 उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भी यह ट्वीट किया है और जिस तरीके से ट्वीट किया है यह निश्चित तौर पर बहुत ही गंभीर है अपमानजनक है और मैं इसे बहुत ही ज्यादा अपमानजनक मानता हूं. 


उन्होंने आगे कहा कि मैं ट्वीट को देखा है पढ़ा भी है लेकिन जिस तरीके से यह ट्वीट किया गया है यह बिल्कुल गलत है.नीतीश कुमार के बारे में कोई भी गलत तरीके से बोल नहीं सकता.वह बिहार के विकास के लिए लगे रहते हैं, लगातार विकास के लिए सोचते रहते हैं कैसे कोई व्यक्ति वह भी पार्टी का व्यक्ति उनके बारे में ऐसे लिख सकता है.यह अपमानजनक है 

 अशोक चौधरी के सफाई पर उन्होंने कहा कि मैं सफाई को देखा है उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.तीर से कमान निकल चुका है अब आप कुछ बोलिए उससे क्या फर्क पड़ेगा लोगों को पता चल चुका है कि आपने क्या कहा है और किसे कहा है


 पटना से ज्ञानेंद्र की रिपोर्ट  

Scan and join

darsh news whats app qr