darsh news

PM मोदी के राज्यसभा में भाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों का हंगामा और वाकआउट..

Uproar during PM Modi's speech and walkout of opposition MPs

Desk- बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से है,जहां राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में अपनी बात रख रहे हैं. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने उनके भाषण के दौरान लगातार हंगामा और शोर शराबा किया. इस बीच जब उपसभापति ने और विपक्षी सांसदों को नसीहत दी, तो विपक्षी सदस्य सदन से वाकआउट कर गए.

 राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों के द्वारा वाकआउट किए जाने पर सभापति ने काफी दुख जताया और कहा कि विपक्षी सदस्यों ने संविधान का अपमान किया है. उन्हें अपने व्यवहार पर पुनर्विचार करना चाहिए. वहीं विपक्षी सदस्यों के बाहर चले जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाई है और यह बात कांग्रेस को पच नहीं पा रही है यही वजह है कि वह इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr