darsh news

VC नियुक्ति मामले पर झुकी नीतीश-सरकार, विज्ञापन लिया वापस

vc niyukti bihar govt

बिहार के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति पर राजभवन और सरकार के बीच विवाद खत्म हो गया है. CM नीतीश कुमार ने आगे बढ़कर राजभवन से टकराव को टाल दिया है. नीतीश ने हाल में राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की थी. दोनों के बीच VC नियुक्ति विवाद पर विस्तार से चर्चा हुई. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 5 यूनिवर्सिटी में VC नियुक्त करने का विज्ञापन वापस ले लिया. अब कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल ही करेंगे. 

शिक्षा विभाग ने जारी किया था विज्ञापन 


शिक्षा विभाग ने बीते सोमवार को राज्य के 5 विश्वविद्यालयों में VC की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए थे. विभाग ने 13 सितंबर तक आवेदन मांगे थे जबकि, राजभवन पहले से VC नियुक्ति की प्रक्रिया कर रहा है. राजभवन पहले ही विज्ञापन जारी कर चुका था और 25 अगस्त आवेदन करने की अंतिम तारीख है. दोनों ओर से एक ही तरह के पदों के लिए जारी विज्ञापन से सरकार और राजभवन के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई. वहीं, जो उम्मीदवार राजभवन द्वारा निकाली गई नियुक्ति के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे भी कन्फ्यूजन में पड़ गए. 

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की थी. दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बात हुई. राजभवन की ओर से कहा गया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच यूनिवर्सिटी से जुड़े मुद्दों पर विमर्श हुआ. इससे पहले राजभवन ने शिक्षा विभाग के उस आदेश को भी रद्द कर दिया था, जिसमें BRA बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रोवीसी का वेतन रोक दिया गया था.  

Scan and join

darsh news whats app qr