सामने आया गया जी में BJP नेता के बेटे की हत्या का वीडियो फूटेज, बदमाशों से घिरा युवक कर रहा था बात तभी..., आरोपी के समर्थन में...
गया जी BJP नेता के बेटे की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अब इस मामले का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है जिसमें पूरी वारदात दिख रही है. दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने मेयर और वार्ड पार्षद पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद...

गया जी: गया जी शहर में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने का लाइव फूटेज सामने आया है। घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मची हुई है। घटना गया जी के बैरागी मोहल्ले की है जहाँ चार अपराधियों ने घेर कर एक युवक की नजदीक से गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने गया जी नगर निगम के मेयर गणेश पासवान और वार्ड पार्षद कुंदन कुमार पर सुपारी दे कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में भाजपा नेता उपेंद्र पासवान ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है। मेयर और वार्ड पार्षद पर हत्या का आरोप लगाये जाने के बाद पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आईजी से मुलाकात कर राजनीतिक द्वेष की वजह से आरोप लगाने की बात कही है।
उन्होंने आईजी से मांग की कि निष्पक्ष जाँच कर मामले में आरोपियों का खुलासा किया जाये साथ ही सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाये। वार्ड पार्षद का साथ देने स्थानीय सांसद सुरेंद्र यादव भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि हत्या का मामला निंदनीय है और इसमें चाहे किसी की भी संलिप्तता हो, पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मेयर और वार्ड पार्षद पर षड्यंत्र के तहत हत्या का आरोप लगाने की बात करते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की।
यह भी पढ़ें - राजधानी के झोपड़पट्टी में चलता है नशा का बड़ा कारोबार, एक बार फिर भारी मात्रा में...
हत्या का लाइव वीडियो
वहीं दूसरी तरफ युवक की हत्या का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि करीब आधा दर्जन अपराधी एक युवक को घेर कर बात कर रहे हैं। मृतक के हाथ में भी एक डंडा था और सभी बात कर रहे थे। इस दौरान एक एक कर चार अपराधियों ने हथियार निकाल लिया। अपराधियों के द्वारा हथियार निकाल लिए जाने के बावजूद युवक डट कर उनके सामने खड़ा था और बात कर रहा था तभी एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया फिर भी अपराधियों को कुछ बोल रहा था तभी दूसरा अपराधी और नजदीक जा कर उसके सीने में गोली मार दी। फिर सभी आराम से घटनास्थल से चलते बने।
यह भी पढ़ें - बिहार में शराबबंदी और नाम PK, प्रशांत किशोर के आरोपों पर BJP ने किया जबर्दस्त पलटवार कहा 'हर जगह से...'