darsh news

विधायक चेतन आनंद और Doctors में क्यों हुआ बवाल? : Patna AIIMS में चौथे दिन भी जारी रहा डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को हो रही परेशानी

Patna AIIMS में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रहा। जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। हड़ताल के चलते ओपीडी और रूटीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

Vidhayak Chetan Anand aur Doctors mein kyon hua bawaal? : Pa
Patna AIIMS में चौथे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना के Patna AIIMS में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रहा। जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। हड़ताल के चलते ओपीडी और रूटीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं ताकि गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके।

हड़ताल के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल इन मरीजों की देखभाल प्रोफेसर स्तर के वरीय चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि रूटीन चेकअप और टेस्ट में देरी हो रही है, जिससे इलाज की प्रक्रिया बाधित हो रही है।

हड़ताली डॉक्टरों की प्रमुख मांग है कि एक रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को अविलंब रद्द किया जाए। डॉक्टरों का कहना है कि वे लगातार कठिन परिस्थितियों में मरीजों की सेवा करते हैं और उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई अनुचित और मनोबल गिराने वाली है। हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हड़ताल जारी रहेगा और PMCH के डॉक्टर भी हड़ताल पर जा सकते है 

एम्स आरडीए के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी। वहीं, अस्पताल प्रशासन के बीच बातचीत का दौर चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके।

इस बीच, आम मरीजों से अपील की जा रही है कि वे केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही एम्स आएं, अन्यथा वैकल्पिक व्यवस्था या निजी अस्पतालों का रुख करें।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr