darsh news

विजय सिन्हा का बयान

Vijy singha ka byan

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बयान तेजस्वी यादव के पहले चरण चुनाव मे बीजेपी के फ्लॉप होने पर कहा तेजस्वी यादव क्या कहेंगे अपने बारे में लिखेंगे कि वह फ्लॉप हो गए उनकी पारिवारिक जिम्मेदारी समाप्त हो जाएगी परिवार का एक सदस्य नहीं जीतेगा और उनका खाता भी नहीं खुलेगा यह पूरी तरह से वह लिख ले आखिर कौन सा ऐसा विजन है बिहार को बर्बाद करने वाले बिहार को लूटने वाले दिल्ली में जाकर देश को जाकर लूटेंगे देश को बर्बाद करेंगे बिहार की जनता यह गलती नहीं करने जा रही है उनको कही  से अवसर नहीं दे रही है राहुल गांधी के भागलपुर दौरे पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा लोकतंत्र में सबको आने का अधिकार है और राहुल गांधी जब अपना ही क्षेत्र छोड़कर भाग जाते हैं दूसरे के क्षेत्र में वह कितना वोट दिला पाएंगे यह पूरा बिहार और पूरा देश जानता है। मुंगेर लोकसभा खगड़िया लोकसभा दोनों जगह जा रहे हैं और यह बता रहे हैं देश की जनता बिहार की जनता बिहार की बर्बादी करने वाले को कतई फिर से बिहार में अवसर नहीं देगा मोदी जी की गारंटी पर उसको पूर्ण विश्वास है और विकसित बिहार बनाने का संकल्प है।


Scan and join

darsh news whats app qr