darsh news

बाढ़ में बूथ पर अचानक उग्र हो गए ग्रामीण, पुलिस पर लगाया ये आरोप और फिर...

बाढ़ में बूथ पर अचानक उग्र हो गए ग्रामीण, पुलिस पर लगाया ये आरोप और फिर...

Villagers suddenly became furious at the booth in flood
बाढ़ में बूथ पर अचानक उग्र हो गए ग्रामीण, पुलिस पर लगाया ये आरोप और फिर...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से है जहाँ पुलिस और पब्लिक में तीखी नोकझोंक हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी पहुंच कर मामला शांत कराने की कोशिश में जुट गए लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा। घटना बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के एकडंगा की है जहाँ पुलिस और पब्लिक के बीच तीखी नोकझोंक हुई है।

घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि वे लोग मतदान केंद्र से काफी दूर खड़े थे और उसमें से कई लोग मतदान के लिए बूथ पर ही जा रहे थे तभी एक पुलिसकर्मी पहुंचा और उनके ऊपर लाठियां चलाने लगा। पुलिसकर्मी ने कई लोगों के साथ मारपीट की। वक व्यक्ति ने बताया कि वह जन सुराज के पोलिंग एजेंट हैं, सुबह से मतदान केंद्र पर थे। भीड़ कम होने पर वे थोड़ी देर के लिए बाहर आये थे और दुबारा मतदान केंद्र पर जा रहे थे तभी पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें    -    राजद MLC और विजय सिन्हा के बीच तीखी बहस, डिप्टी CM ने शराब पी कर मतदान केंद्र पर उत्पात मचाने का लगाया आरोप...

पुलिसकर्मी के द्वारा मारपीट की घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद SDPO-2 और नगर ADM मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। लोगों का कहना था कि जब वे मतदान केंद्र से काफी दूर खड़े थे फिर उनके ऊपर लाठी चार्ज किस आधार पर की गई। लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की और जम कर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें    -    सत्ता में नहीं है तब भी दिखा रही अपनी कल्चर..., विपक्ष पर जम कर बरसे चिराग, विजय सिन्हा पर हमला को लेकर भी...


Scan and join

darsh news whats app qr