जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत दो जख्मी
जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत दो जख्मी

वैशाली: बड़ी खबर वैशाली से है जहां जमीनी विवाद में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना वैशाली के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर पूर्वी की है जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में एक व्यक्ति भीखन राय की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें - अब शिक्षक बनेंगे बस कंडक्टर! CO ने जारी किया अजीब फरमान...
बताया जा रहा है कि स्थानीय श्यामदेव राय का एक व्यक्ति के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद की वजह से दोनों के बीच झड़प हुई और घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि श्यामदेव राय की पत्नी कमला देवी और शक्ल राय जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
यह भी पढ़ें - BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज, चाक चौबंद है व्यवस्था...
वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट