darsh news

वीआईपी सुप्रीमो का बयान

VIP suprimo ka byan

आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है सातवें चरण का इस पर मुकेश साहनी ने कहा बहुत ही अच्छा रहा।  बिहार में कितनी गर्मी और गर्मी में बड़े संख्या में 48 डिग्री टेंपरेचर रहने के बावजूद भी बिहार के युवा हम लोगों का साथ दे रहे हैं बहुत ही अच्छा बिहार में माहौल है इस चरण में जो 8 सीट है उसे पूरा का पूरा जीत रहे हम लोग मजबूती से पूरे देश की जनता हम लोग के साथ है अब हमारे इंडिया में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रहे हैं इंडी गठबंधन की बैठक पर मुकेश साहनी ने कहा कि हम भी उसे बैठक में जा रहे हैं और हमारी सरकार बन रही है इसी की रन्नति बनी है। प्रधानमंत्री कन्याकुमारी भ्रमण के लिए जा रहे हैं इस पर मुकेश साहनी ने कहा कि अभी आराम करने का समय हो गया माननीय प्रधानमंत्री को अभी जाकर आराम करेंगे उसके बाद फिर कन्याकुमारी से निकाल के गुजरात जाकर आराम करें उनका समय पूरा हो चुका है अब आराम करें मनोज तिवारी के द्वारा इंडि बयान पर मुकेश साहनी ने कहा कि वह नहीं चाहते कि देश तरक्की करें हम कभी नहीं चाहेगे की भारतीय जनता पार्टी खत्म हो जाए  जनता भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में रहे और  विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाये विपक्ष देश का मजबूत होगा तब देश आगे बढ़ेगा हम चाहेंगे कि विपक्ष मजबूती से काम करें बाकी उन लोगों का सोच क्या है। मुकेश साहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन 300 प्लस में लाने जा रहा है।

Scan and join

darsh news whats app qr