darsh news

विराट-बुमराह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रैक्टिस सेशन की आई तस्वीरें

Virat-Bumrah's video went viral on social media, pictures of

पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर भारतीय टीम के खिलाड़ी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है, जिसको लेकर कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं. बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में ही खेला जाना है. WACA स्टेडियम को चारों तरफ सेनेट्स से कवर कर दिया गया है और ऐसे में पब्लिक को प्रैक्टिस सेशन देखने का मौका नहीं मिल रहा है. मीडिया के लिए भी प्रैक्टिस सेशन को कवर करना काफी मुश्किल हो रहा है, ऐसे में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है.

यह वीडियो सामने आते ही चर्चे में छा गया है और लोगों की ओर से जमकर इस वीडियो को लेकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लोए एमांडा बेली ने विराट और बुमराह की प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली पेस अटैक का सामना करते नजर आ रहे हैं, वहीं बुमराह ने भी जमकर नेट्स पर गेंदबाजी की है. इस वीडियो में शुभमन गिल और सरफराज खान साथ में बैठे भी दिख रहे हैं. 

बता दें कि, सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है और टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से करीब दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची. इधर, टीम इंडिया को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था, जिसके बाद से यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है. दरअसल, अगर टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो उसे यह सीरीज कम से कम 4-0 के अंतर से जीतनी होगी, जिसके बाद वह बाकी किसी टीम के ऊपर निर्भर हुए फाइनल में पहुंच जाएगी.

Scan and join

darsh news whats app qr