darsh news

विराट कोहली ने जीता सबका दिला, मैनेजर महेश भाटी ने क्या बताया ?

Virat Kohli made everyone win, what did manager Mahesh Bhati

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज की लिस्ट में शुमार विराट कोहली ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया. बता दें कि, रणजी ट्रॉफी में वह खेलने वाले हैं, जिसको लेकर इन दिनों उनकी चर्चा खास तौर पर हो रही है. इस बीच कोहली की सादगी ने सबका दिल जीत लिया. दिल्ली टीम के मैनेजर महेश भाटी की माने तो, उन्होंने कोहली की मदद करने की पेशकश की, लेकिन कोहली ने विनम्रता से मना कर दिया.
विराट कोहली जब स्टेडियम आए तो दिल्ली के मैनेजर महेश भाटी ने किट उठाने के लिए मदद करने की पेशकश की तो उन्होंने साफ मना कर दिया. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, महेश भाटी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, जब कोहली ड्रेसिंग रूम में आए तो मैंने कहा कि, 'विराट, तेरी हेल्प करा देते हैं.' इस पर कोहली ने जवाब दिया, 'भैया, क्या बात कर रहे हो ? मेरे खेलने का सामान है, मैं खुद लेके जाऊंगा. उसने किट बैग अपने कंधों पर उठाया और ड्रेसिंग रूम के अंदर चला गया.'

जानकारी के मपताबिक, अंडर-19 क्रिकेट में महेश भाटी विराट कोहली के कोच थे. विराट ने उनसे मैटिंग के बार में भी पूछा. भाटी ने बताया कि, जब विराट अंडर-19 खेलते थे, तब मैं कोच था. वह मेरी कोचिंग में ही खेले. शुरू से ही हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग रही है. मुझे भी जोक सुनाना पसंद है और उसे भी. इसलिए, हम पुरानी यादें ताजा कर रहे थे और खूब हंस रहे थे. सबसे पहले उन्होंने पूछा, 'भैया, मैटिंग पर अब लड़के नहीं खेलते क्या ?' मैंने कहा, 'पागल हो गया है तू ! मैटिंग कहां है अब ? अब कहीं दिल्ली में मैटिंग नहीं मिलेगी.'

Scan and join

darsh news whats app qr