darsh news

विशेष राज्य दर्जा पर सीएम का बड़ा बयान

Vishesh rajy drja pr cm ka bda byan


विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग जानते ही हैं कि हम लोग का पहले से ही आंदोलन चल रहा था । आज जितना लोग बोल रहे हैं लगातार हम लोग सब जगह पटना दिल्ली कहां-कहां नहीं हम लोगो ने आंदोलन किया है । हम लोग कर रहे थे 14 के बाद वह लोग अलग हट गए । हम इसके लिए लगातार बोलते रहें हैं । इन लोगों को हम लोगों ने कहा । हम लोगों ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा दीजिए या विशेष अधिकार दीजिए । क्योंकि बिहार को आगे बढ़ाना है । जब हम लोग 2005 से इसका शुरूआत किया था । हम लोगों ने इतना काम किया है ।कितना जगह जाने का रास्ता बना है ।कितना जगह स्कूल बना है । एक-एक नई-नई चीजों का निर्माण हुआ है । पटना का अब देखिए शाम के बाद कोई बाहर निकलता था ? सब कुछ किया गया । हम लोगों ने शुरू से कह दिया था बिहार को विशेष तौर पर मदद कीजिए । इसके लिए इन लोगों ने कई चीजों को लेकर मदद करने का घोषणा कर दिया है । हम लोग जो इतना काम कर रहे हैं । बहुत सारे चीजों में अतिरिक्त मदद मिलेगा । जिससे फायदा होगा । हम लोग विशेष राज्य के दर्जा चाह रहे थे । अगर विशेष राज का दर्जा पहले से बंद कर दिया गया है इसके चलते बिहार के सहायता के लिए बिहार के विकास के लिए मदद होना चाहिए वह लोग अब करना शुरू कर दिए हम । इससे खुश हैं ।



Scan and join

darsh news whats app qr