darsh news

विशेष राज्य के दर्जा पर मंत्री जमा खान का बयान

Vishesh rajy ke darja pr mntri jmaa khan ka byan

जनता दल यूनाइटेड के द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने के प्रस्ताव लाया गया जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा की हमरे नेता का विजन है की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले और हम लोग की मांग भी रही है  ,और हमारे नेता जिस काम को ठान लेते है देर से ही सही वो काम होता है ,लेकिन विपक्ष के द्वारा सवाल उठाया जा रहा की केन्द्र की सरकार मे नीतिश कुमार की अहम भूमिका है तो मांगना क्यो है तो जिसको लेकर जमा खान ने कहा की किसी भी काम को करने के लिए पहले योजना बनती है तब वो काम होता है ,,,वही देश भर मे जो न्या कानून आज से लागु हो रहा है उसपर बताया की जो कानून लागु हो रहे है उससे सभी लोग को किसी न किसी रूप मे फायदा होगा ,हम इस कानून का स्वागत करते है,,,

Scan and join

darsh news whats app qr