darsh news

जब तक समाज में छुआछूत की भावना है तब तक समाज संगठित नहीं हो सकता हैं – विनायकराव देश पाण्डे

Vishwa Hindu Parishad Meeting

रांची: 8 सितंबर 2024 रविवार को विश्व हिंदू परिषद् झारखण्ड प्रांत कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न होने के बाद विनायकराव देशपांडे, केंद्रीय सहसंगठन महामंत्री ने कहा की विश्व हिंदू परिषद् समाज को संगठित करने का कार्य कर्ता है। समाजिक समरसता और महिला सबला बनाने का उनको प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है। यह वर्ष मातृ शक्ति के लिए खास है, इस वर्ष अहलिया देवी का 300वा और रानी दुर्गावती का 500वा वर्ष है। बैठक में विगत कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमे षष्टिपूर्ति का कार्यक्रम पुरे प्रान्त में 340 प्रखंड में 277 प्रखंड में की गई और 36 प्रखंडो में कार्यक्रम किया जाना है, एवं बैठक में आगामी कार्यक्रम समीक्षा कि गई जिसमे दुर्गा अष्टमी का कार्यक्रम 3 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक किया जाएगा। सभी विभाग में नारी शक्ति संचलन यात्रा निकाली जाएगी,17 अक्टूबर को बाल्मिकी जयंती कार्तिक अष्टमी गोपाष्टमी 8 नवंबर ,15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस को मनाया जाएगा । 

बैठक की अध्यक्षता चंद्रकांत रायपत जी ने की । बैठक में प्रान्त मंत्री मिथलेश्वर मिश्र ने बताया की विहिप का जिला बैठक 13,14 और 15 सितम्बर तक प्रखण्ड बैठक 16 से 20 सितम्बर को किया जाना हैं। सत्यापन और लोक जागरण का कार्य किया जाएगा।

Scan and join

darsh news whats app qr