'वोट अधिकार यात्रा' : नालंदा पहुंचे राहुल-तेजस्वी, कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा स्वागत...
नालांदा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का काफिला जैसे ही नालंदा जिले की सीमा में दाखिल हुआ, कार्यकर्ताओं का जुनून देखने लायक था।

Nalanda : नालांदा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का काफिला जैसे ही नालंदा जिले की सीमा में दाखिल हुआ, कार्यकर्ताओं का जुनून देखने लायक था। बारिश में भीगने के बावजूद दोपहर से ही अपने नेताओं का इंतजार कर रहे समर्थकों ने सैदपुर गांव के पास ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि, इस भारी भीड़ के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ निकली यह यात्रा नवादा में जनसभा के बाद नालंदा जिले के रास्ते बरबीघा पहुंची। यात्रा के जिले में प्रवेश करने से ठीक पहले हुई मूसलाधार बारिश भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं कर सकी और वे सड़क पर डटे रहे। हालांकि, जब तक नेताओं का काफिला पहुंचा, बारिश थम चुकी थी। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी और भाकपा-माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने वाहन से ही लोगों का अभिवादन किया।
जाम में फंसी जनता, सेल्फी के लिए बेताब दिखे कार्यकर्ता
नेताओं के स्वागत में उमड़ी भीड़ के कारण खरांट मोड़ से वारसलीगंज जाने वाले रास्ते पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। तीन किलोमीटर से भी लंबे काफिले और हजारों समर्थकों के सड़क पर होने के कारण प्रशासन ट्रैफिक संभालने में नाकाम रहा, जिससे आम लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। वहीं, कार्यकर्ता अपने नेता की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। राहुल गांधी ने वाहन से उतरे बिना ही मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया और काफिला बरबीघा की ओर बढ़ता रहा। पूरा रास्ता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पोस्टरों से पटा हुआ था।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-mein-Jharkhand-mahila-Congress-ki-purv-mahasachiv-se-thagi-3-5-lakh-ke-aabhushan-lekar-badmaash-faraar-334734