darsh news

'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मखाना के खेतों में पहुंचे राहुल गांधी, पानी के अंदर उतरकर मजदूरों से मिलाया हाथ...

बिहार में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी कटिहार पहुंचे। जहां उनका कुरसेला में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

'Voter Adhikar Yatra' ke dauran Makhana ke kheton mein pahun

Katihar : बिहार में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी कटिहार पहुंचे। जहां उनका कुरसेला में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने इस दौरान कटिहार के कोढ़ा में सिमरिया पुल के निकट रुके और मखाना के खेतों में पहुंचे। खेतों में भरे पानी के अंदर उतरकर उन्होंने मजदूरों से हाथ मिलाया और उनके हाल-समाचार लिए। इस दौरान दरभंगा से आए मखाना फोरी मजदूरों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया। राहुल गांधी ने मजदूरों के कामकाज को नजदीक से देखा और सीमांचल की पहचान मखाना लावा का भी स्वाद लिया। उनकी इस अनोखी शैली और सीधी मुलाकात से स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उसके बाद राहुल गांधी का पराव आगे बढ़ा जहां वो कोढ़ा का खेरिया पहुंचे और फिर यहां विश्राम करने के लिए रुके। उसके बाद दोपहर के बाद अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी को बड़ा झटका, PM के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा... RJD प्रवक्ता ने कहा- जनता देगी जवाब... https://darsh.news/news/Vidhansabha-chunav-se-pehle-Tejaswi-ko-bada-jhatka-PM-ke-khilaf-bolna-pada-mehnga-RJD-pravakta-ne-kaha-janta-degi-jawab-309949



Scan and join

darsh news whats app qr