darsh news

Voter Adhikar Yatra : RJD नेता ने बुलडोजर से फूलों की बारिश कर 'वोटर अधिकार यात्रा' का किया स्वागत

'वोटर अधिकार यात्रा' के 11वें दिन मुजफ्फरपुर पहुंचा। जहां जिले में हजारों हजार लोग यात्रा वाले रूट पर सड़क किनारे खड़ा होकर स्वागत किया। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र के RJD नेता हैदर आजाद ने स्वागत किया।

Voter Adhikar Yatra : RJD neta ne bulldozer se fulon ki baar
'वोटर अधिकार यात्रा' का स्वागत- फोटो : Darsh News

Muzaffarpur : 'वोटर अधिकार यात्रा' के 11वें दिन मुजफ्फरपुर पहुंचा। जहां जिले में हजारों हजार लोग यात्रा वाले रूट पर सड़क किनारे खड़ा होकर स्वागत  किया। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र के RJD नेता हैदर आजाद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घोड़ा, बैंडबाजा, सिंघा बाजा एवं जेसीबी बुलडोजर से फूलों की बारिश कर "वोटर अधिकार यात्रा" का मेडिकल रोड में स्वागत किया।

इस दौरान RJD के पूर्व प्रत्याशी हैदर आजाद ने कहा कि, जहां-जहां से यह यात्रा गुजर रही है लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। वहीं, लोग सड़क के किनारे खड़े होकर स्वागत में घंटों जमे रहते हैं और यात्रा के आते ही फूल माला बैंड बाजा, घोड़ा के साथ  "वोटर अधिकार यात्रा"  का समर्थन कर रहे हैं।

इस यात्रा से बिहार में बदलाव होगा और वोट चोरी करने वाले डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता जान गई है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

इस यात्रा को लेकर लोग सुबह से ही यात्रा वाले रूट पर सड़क किनारे खड़ा होकर राहुल गांधी बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, लेफ्ट के नेता दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य इंडिया गठबंधन के नेताओं का हाथों को मजबूत करने के लिए लोग समर्थन में खड़े रहे।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Bihar Politics : बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' परिवार और घुसपैठियों का अधिकार दिलाने का यात्रा है- रामकृपाल यादव https://darsh.news/news/Bihar-Politics-Bihar-mein-Vote-Adhikar-Yatra-parivar-aur-ghuspaithiyon-ka-adhikar-dilane-ka-yatra-hai-Ramkripal-Yadav-826711



Scan and join

darsh news whats app qr