darsh news

Bihar Voter List News : वोटर लिस्ट से कटा तेजस्वी यादव का नाम!, चुनाव आयोग को सबूत दिखाकर राजद नेता ने घेरा, फिर हुआ खुलासा...

Bihar Voter List ( SIR ) : पुनरीक्षण अभियान के तहत करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटने के बाद विपक्ष की ओर से इसे एक बड़ी साजिश करार दिया गया है।

Voter list se kata Tejaswi Yadav ka naam!, Chunav aayog ko s
चुनाव आयोग को सबूत दिखाकर राजद नेता ने घेरा- फोटो : Darsh News

Tejashwi Yadav: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर विपक्ष की ओर से उठाये गए सवालों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम ही वोटर लिस्ट से कट गया है। हालांकि, ये दावा गलत है। तेजस्वी यादव जो पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से मतदाता हैं उन्होंने शनिवार को मीडिया के सामने आकर सबूत दिखाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि, हम सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करेंगे कि ऐसे लाखों वोटरों का नाम कटा है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण ले। हालांकि ये साभी बातें गलत है या फिर https://electoralsearch.eci.gov.in/ बेवसाइट पर गलत epic no डालने के कारण सही जानकारी नहीं मिला पाई है।

आपको बता दें कि, बकायदा तेजस्वी ने स्क्रीन पर epic no डाल कर दिखाया था, जो कि गलत epic no था। लेकिन उसमें गलत epic no डालने की वजह से NO RECORDS FOUND दिखा। 

Scan and join

darsh news whats app qr