जहानाबाद और कैमूर में सुबह से वोट करने पहुंच रहे मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स में दुख रहा उत्साह
जहानाबाद और कैमूर में सुबह से वोट करने पहुंच रहे मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स में दुख रहा उत्साह
जहानाबाद/कैमूर: बिहार में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। सुबह से मतदान केंद्रों पर उत्साहित मतदाता पहुंच कर वोट डाल रहे हैं। जहानाबाद के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। मतदाताओं में विशेष रूप से महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह के समय बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचीं। एक महिला मतदाता ने कहा, सुबह का समय सुविधाजनक होता है, इसलिए सबसे पहले मतदान करने आई हूं। हमने विकास के मुद्दे को ध्यान में रखकर वोट दिया है। वहीं, पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने अपने वोट का प्रयोग शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए किया है। कुल मिलाकर, जहानाबाद में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है।
कैमूर में एसपी और डीएम ने किया वोट
कैमूर में डीएम और एसपी ने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया और आम मतदाताओं से भी वोट करने की अपील की। मतदान के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा एसपी ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है, एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है,उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर निर्भय, निष्पक्ष और उत्साहपूर्वक मतदान करें तथा कैमूर जिले को सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले जिले के रूप में स्थापित करने में योगदान दें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, सुविधाओं और सुगम मतदान के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। दिव्यांग मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह सके। वही पहली बार मतदान करने पहुंची साक्षी कुमारी में काफी उत्साह देखा गया, उसने कहा कि मतदान करके काफी खुशी हुई, उसने जिलेवासियों से अपील की कि बढ़चढ़ कर मतदान कर, बिहार के विकास में भागीदारी बने।